सकती- शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली ब में संचालित साबुन बैंक को छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा सराहना किया जा रहा है। शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहायक शिक्षक द्वारा 2022 में सामाजिक सहभागिता संचालित साबुन बैंक को संचालित किया जा रहा है,जिसमें गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाला गया था और पलकों और बच्चों को अपने जन्मदिन या अन्य खुशी का अवसर पर साबुन हैंडवाश गिफ्ट करने को प्रेरित किया गया था तब से लेकर आज तक न केवल समाज के लोगों द्वारा बल्कि शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा साबुन बैंक को प्रोत्साहन राशि साबुन हैंडवाश हेतु छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से इस विद्यालय को दिया जा रहा है जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है। अभी तक बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रोत्साहन राशि प्रेषित किया जा चुका है
बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए योगदान -यह नवाचार बच्चों को खाने के पूर्व हाथ धोने को प्रेरित करता है बच्चा न केवल विद्यालय में इस कार्य को करते हैं बल्कि अपने घर में भी शौच के बाद खाना के पूर्व हाथ धोते हैं,साबुन बैंक अन्य विद्यालय के लिए प्रेरणा का कार्य – साबुन बैंक अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहा है। साबुन बैंक से प्रेरित होकर न केवल जांजगीर के शिक्षक अपने विद्यालय मे लागू कर रहे है बल्कि अन्य जिला के शिक्षक भी अपने स्कूल मे इस बैंक को संचालित कर रहा है। जिसमे बिल्हा ब्लॉक से कलेश्वर् साहु सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बिल्हा से प्रमुख रूप से है,यूनिसेफ सक्ति जिला के समन्वयक तोषित चौहान ने कहा साबुन बैंक बच्चो मे व्यवहारिक परिवर्तन के लिए अच्छा नवाचार है । इस नवाचार से बच्चो मे हाथ धोने हेतु अच्छी आदते बच्चो मे विकसित होता है