घर में घुस कर किन्नरों ने की लूटपाट, परिवार के लोगो में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावतपुरा कॉलोनी में एक घर में घुसकर नकली किन्नरों द्वारा लूटपाट के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 15 अगस्त को हुई लूट की शिकायत पर थाना पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, जबकि इस मामले में चार कथित किन्नरों ने एक घर में घुसकर न सिर्फ परिवार को 12 मिनट तक आतंकित किया, बल्कि उनसे 20 हजार रुपये लूटकर भी भाग गये।

नकली किन्नरों के घर में घुसने और बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक किन्नर सड़क पर निगरानी करता नजर आ रहा है. पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उनका एक छोटा बच्चा है, इसी बहाने से 4 नकली किन्नर उनके घर में घुस आए. जब वह बच्चा था तो वह सोने के कंगन की मांग करने लगा। वे आक्रामक होकर परिवार पर दबाव बनाने लगे. डरकर जोड़े ने पहले उन्हें एक हजार रुपये और फिर तीन हजार रुपये देने की पेशकश की, फिर उन्होंने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इसी बीच पति ने जेब से पर्स निकाला और पैसे बढ़ाने को कहा, तभी मौका मिलते ही किन्नर ने पर्स झपट लिया और महिला से मारपीट कर भाग गया।

मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है, जबकि पीड़ित परिवार साफ कह रहा है कि उन्होंने शिकायत की थी और सोचा था कि एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन बदले में उन्हें कॉपी नहीं दी गई. . मामला मीडिया में सामने आने के बाद थाना प्रभारी जांच की बात कह रहे हैं।

पीड़ित साहू परिवार ने बताया कि उनके पड़ोसी के घर एक बच्चे का जन्म हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर किन्नर वहां पहुंचे और पैसे की मांग की. इसके बाद उन्हें वहां से पता चला कि पीड़िता के घर में एक बच्चे का भी जन्म हुआ है. जिसके बाद वह वहां पहुंचा और पूरी घटना को अंजाम दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *