हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बताती नजर आ रही हैं कि वो कई सालों बाद ट्रेन से सफर कर रही हैं. इसके साथ ही ईशा देओल (Esha Deol) ने बताया कि वे वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रही हैं.
शेयर किए गए इस वीडियो में ईशा देओल ने ब्लैक हुडी कैप सिर पर पहने नजर आ रही हैं. वो मुंबई रेलवे स्टेशन पर लोगों की नजरों से छिपती हुईं ट्रेन की तरफ बढ़ रही हैं. मुंबई सेंट्रल से ट्रेन में सवार हुईं और सफर के दौरान ईशा देओल (Esha Deol) ने कई वीडियो भी बनाया है. इस बीच, उन्होंने कुली, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और मुंबई रेलवे का धन्यवाद भी किया है.
ईशा देओल ने वंदे भारत ट्रेन से किया सफर
बता दें कि ईशा देओल देर रात वंदे भारत एक्सप्रेस से गांधी नगर के लिए रवाना हुई थीं. सफर के दौरान वे ट्रेन में कई लोगों से भी मिलीं. हालांकि, ट्रेन में चढ़ते समय लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उन्होंने अपने-अपने कैमरे से शूट करने लगे. ईशा देओल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वो कहती हैं, ‘काफी समय बाद ट्रेन से सफर करने जा रही हूं. मैं वंदे भारत ट्रेन से जा रही हूं’. इसके बाद, ईशा मुंबई सेंट्रल स्टेशन की कुछ झलकियां दिखाती हैं और स्टेशन का माहौल भी कैमरे में कैद करती हैं.
देर रात ईशा देओल ने किया ट्रेन में सफर
ईशा देओल (Esha Deol) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘ट्रेन राइड’ लिखते हुए पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही कई सारे हैशटैग भी यूज किए, जिनमें ट्रैवल डायरी के साथ-साथ वर्क मोड का भी जिक्र है. वहीं, ईशा देओल (Esha Deol) के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर उनके फैंस भी खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं.