राजनांदगांव। मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को एस्केलेटर और 4 नई लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। नागपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों में कुल 13 एस्केलेटर और कुल 33 नई लिफ्ट लगाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसमें राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। रेलवे द्वारा जल्द डोंगरगढ़ स्टेशन में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साल की दोनों नवरात्र में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने और डोंगरगढ़ का मेला देखने पहुंचे श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन परिसरों का आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार जारी है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर लगेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि इससे वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजों, बच्चों एवं भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। नागपुर मंडल, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप, यात्रियों को बेहतर सुविधा देने प्रयास जारी है।
इन स्टेशनों में लिफ्ट लगाने की तैयारी: अभी गोंदिया स्टेशन में 4 लिफ्ट तथा राजनांदगांव स्टेशन पर 3 लिफ्ट यात्रियों की सेवा में कार्यरत हैं। अब डोंगरगढ़ में 4, आमगांव में 3, तुमसर रोड में 3, भंडारा रोड में 2, कामठी में 2, गोंदिया में अतिरिक्त 4, चांदा फोर्ट में 2, वडसा में 2, छिंदवाड़ा में 3, सिवनी में 3, नैनपुर में 3, मंडला में 2 कुल मिला कर 33 लिफ्ट लगाने की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। रेलवे जल्द ही लिफ्ट लगाने निर्माण कार्य शुरू करेगा।