आवेदन प्रक्रिया में उत्साह बरकरार, 11 अप्रैल तक जारी रहेगा सुशासन तिहार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत महासमुंद जिले में जबरदस्त उत्साह और भागीदारी के साथ हुई। पहले ही दिन जिले भर से कुल 11,940 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश नागरिकों की मांगों, जनसेवाओं और सुविधाओं से संबंधित रहे। खास बात यह रही कि शिकायतों की संख्या बेहद कम रही यह इस बात का प्रतीक है कि आम जनता सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली में भरोसा जता रही है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरे जोश के साथ जारी है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी। यह आयोजन न सिर्फ शासन और जनता के बीच सेतु बन रहा है, बल्कि एक सक्रिय, जवाबदेह और भरोसेमंद प्रशासन की ओर कदम भी है।

विभिन्न जनपद और नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार रही जनपद पंचायत महासमुंद में 3232, जनपद पंचायत सरायपाली में 2625, जनपद पंचायत पिथौरा में 2413, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1525 और जनपद पंचायत बसना में 1532 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद महासमुंद अंतर्गत 72 आवेदन, नगर पालिका परिषद सरायपाली में 65, नगर पालिका परिषद बागबाहरा में 78, नगर पंचायत तुमगांव में 14, नगर पंचायत बसना में 206, नगर पंचायत पिथौरा में 104 और कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में 74 आवेदन प्राप्त हुए। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना है। पहले दिन प्राप्त आवेदनों से यह स्पष्ट है कि सुशासन तिहार जनता से सीधे संवाद और समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *