पटना: बिहार में घर में घुसकर एक इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया गया। लूटपाट के दौरान लुटेरों ने इंजीनियर को उनके बीवी-बच्चे के सामने ही मार डाला। मुजफ्फरपुर जिले में काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर में खिड़की से घर में घुसे अपराधियों ने लूट के दौरान चाकू गोदकर कनीय अभियंता मो. मुमताज की हत्या कर दी । वह वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड थे। मूल रूप से वैशाली के देढूआ गांव के निवासी थे। माड़ीपुर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। फर्स्ट फ्लोर पर उनका आवास था। जमीन लेकर अपना घर बनाया था।
सोमवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराधी घर बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आया। बेड पर ही उन्हें चाकू मारा गया। अपराधियों से पहले उठा पटक हुई है। कमरे में चारों तरफ खून बिखड़ा पड़ा है। पत्नी और बच्चे भी उसी कमरे में थे। उनके सामने अपराधियों ने जेई की हत्या की।
मुहर्रम की छुट्टी के कारण रविवार को मुमताज दिन भर घर पर ही थे। सूचना मिलने पर मुमताज के परिवार वाले वैशाली और ससुराल के लोग माड़ीपुर पहुंच गए। काजी मोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दी गई। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी सीमा देवी और थानेदार जय प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। मौके पर छानबीन की जा रही है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। परिवार के लोग लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर हत्या की बात बता रहे है। सिटी एसपी ने बताया कि छानबीन की जा रही है। हत्या की बजह का पता लगाया जा रहा है।