अभियंता अलंकरण समारोह 29 दिसंबर को

रायपुर। मानव विज्ञान एवं सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अभियंता अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन पुरानी वस्ती स्थित अग्रवाल भवन में रविवार 29 दिसंबर को शाम 4 बजे से होगा। प्रति वर्ष होने वाले इस अलंकरण समारोह में राज्य के विकास में सतत् संलग्न विशिष्ठ योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के विभागीय चयनित वरिष्ठ, विशिष्ठ एवं श्रेष्ठ 21 अभियंताओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजित समारोह का उद्घाटन राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदरदास करेंगे, समारोह के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद लोकसभा होंगे तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम विहारी जायसवाल के साथ जिंदल पावर स्पात लिमिटेड के प्रेसीडेंट प्रदीप टंडन होंगे।

संस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजय कुमार कासू ने बताया है कि विभिन्न विभागों के राज्यभर से अभियंता आ रहे हैं, विभागीय चयनित अभियंताओं को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। चूंकि अभियंता विकास का पर्याय है, अस्तु इनके श्रम, निष्ठा और परिश्रम को सम्मान देना संस्थान की पवित्र भावना है। आयोजित अलंकरण समारोह व्यक्ति विशेष का सम्मान नहीं अपितु सम्मान है श्रम का, श्रृजन का, निर्माण का, विकास का । समारोह के संयोजक एबी दुबे के अनुसार यह अलंकरण समारोह छत्तीसगढ़ राज्य का 24 वां आयोजन है, चूंकि राज्य ने भी अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण किए है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *