रायपुर। माना में चल रहे अमृत मिशन 2.0 प्रोजेक्ट में इस्तेमाल लाखों के पाइप चोरी कर लिए गए। माना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाके में अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए सौ से अधिक पाइप और फिटिंग सामान स्वास्थ्य केंद्र के सामने रखे थे। 25 सितंबर की शाम 4-4.30 बजे के बीच 107 नग (डकसाइल पाइप )पाइप चोरी कर लिए गए। इनकी कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है।
यह भी बताया गया है कि चोरी किए इन पाइप का इस्तेमाल नगर निगम के कामों में उपयोग किया जा रहा था।नगर पंचायत के ठेकेदार चोरी की 107 नग पाइप को 3 लाख 32 हजार रुपये में खरीद कर निगम के लिए कर रहा इस्तेमाल कर रहा था। अमृत मिशन प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी ने चोरी की गई पाइप को निगम के कामों में इस्तेमाल करते रंगे हाथों पकड़ा । कंपनी के कर्मचारी विपुल सिंह ठाकुर ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। माना पुलिस ने नगर पंचायत के इंजीनियरठेकेदार, समेत 5 लोगों के खिलाफ थाने में धारा 303-2,03-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। इनके नाम संजय नागले, राजकुमार, सुरेंद्र सागर,संजू चणोत्रे हैं।