बीजापुर। बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है। आधिकारिक बयान आने बाद ही पुष्टि हो पाएगी की मुठभेड़ में किसे कितना नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके के जंगलों में हो रही है। DRG की टीम सर्चिंग पर निकली थी और इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल दोनों तरफ से रुक-रूककर गोलीबारी जारी है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है। आधिकारिक बयान आने बाद ही पुष्टि हो पाएगी की मुठभेड़ में किसे कितना नुकसान हुआ है।