रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रद्द की गयी चार गाड़ियो का पुन: परिचालन किया जा रहा है
रायपुर –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया गया है। इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोंकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 07 से 10 अक्टूबर, 2023 तक एवं नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक किया जायेगा।
रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गयी चार गाड़ियो का पुन: परिचालन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-
01. 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
02. 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस।
03. 20813 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस।
04. 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।