जांजगीर-चांपा जिले में बिजली विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ का हुआ गठन

जांजगीर-चांपा जिला संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष बनाए गए शक्ति के विजय बहादुर गहरवाल,संघ सदस्यों के हित में किया जाएगा कार्य- विजय बहादुर गहरवाल

सक्ति- छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले की बैठक 26 सितंबर रविवार को संपन्न हुई, इसमें जांजगीर-चांपा जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला अध्यक्ष के रूप में विजय बहादुर गहरवाल शक्ति को बनाया गया, साथ ही जिला उपाध्यक्ष दिनेश टंडन, जिला सचिव कौशलेंद्र यादव, जिला महामंत्री रोहित कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार बरेठ को बनाया गया एवं इसके अलावा रायपुर से आए हुए ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई, साथ ही बैठक में ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के संगठन के सदस्यों के हित में विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विद्युत विभाग के विषयों को लेकर भी विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए, साथ ही इस दौरान प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में ठेका प्रथा की समाप्ति एवं नियमितीकरण के लिए रणनीति तैयार कर आने वाले दिनों में सक्षम अधिकारी एवं नेताओं के समक्ष उपरोक्त विषयों को रखने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही इस दौरान ठेका कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर छत्तीसगढ़ से प्रदेश पदाधिकारी के रूप में अजय राय, खेमराज साहू, उमेद मंडावी, मुकेश सारथी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए एवं जांजगीर-चांपा जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय बहादुर गहरवाल शक्ति ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरी सक्रियता के साथ कर्मचारी संघ के हित में कार्य किया जाएगा तथा समय-समय पर शासन- प्रशासन को कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया जाएगा तथा विजय बहादूर गहरवाल के अध्यक्ष बनने पर कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, तथा विजय बहादुर गहरवाल काफी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *