बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में ट्रांसफार्मर सुधारने के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों की शिकायत पर युवक बिजली सुधारने पहुंचा था, लेकिन काम करते वक्त वह 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को बिलासपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कर्रा के वार्ड क्रमांक 17, बंजरपारा मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित थी। शनिवार 20 अप्रैल को मोहल्ले के कुछ लोगों ने ग्राम लिमतरा, पहरीपारा निवासी उमेश कुमार कुर्मी (32 वर्ष), पिता अशोक कुर्मी को बिजली सुधारने के लिए बुलाया। शाम करीब 4 बजे उमेश ट्रांसफार्मर पर चढक़र डीओ फ्यूज लगाने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक उसका हाथ 11 केवी विद्युत लाइन से छू गया। तेज करंट लगने से उमेश गंभीर रूप से झुलस गया और ट्रांसफार्मर से नीचे गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।