मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बुजुर्ग की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. आग लगने की वजह बुजुर्ग को बीड़ी पीने की तलब थी. देर रात उसे बीड़ी पीने का मन हुआ तो वह उठकर बीड़ी पीने लगा, लेकिन इस बार ऐसा हर बार की तरह नहीं हुआ. उसने माचिस की जगह गैस चूल्हे से बीड़ी जलाने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गया. भोपाल में 60 साल के एक बुजुर्ग को देर रात बीड़ी पीने का मन हुआ तो वह उठकर माचिस ढूंढने लगा. उसने माचिस की तलाश में अपने आस-पास देखा, लेकिन उसे माचिस नहीं मिली. फिर वह रसोई में गया और गैस चूल्हे से बीड़ी जलाने लगा. उसने गैस बर्नर ऑन किया और लाइटर ढूंढने लगा. जब वह ढूंढ रहा था तो चूल्हे से गैस लीक होती रही|
कुछ देर बाद उसे लाइटर मिल गया, लेकिन तब तक रसोई में काफी गैस जमा हो चुकी थी. जैसे ही उसने लाइटर जलाया, आग भड़क उठी और वह लपटों में घिर गया. आग इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग व्यक्ति बच नहीं पाया और उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। दूसरे कमरे में सो रहे उसके दो बेटे विस्फोट की आवाज सुनकर जाग गए। उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाया और बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गई।