बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायन बताकर पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. दरअसल, घटना जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि हुरमेंथा गांव में उपेंद्र उरांव का आठ वर्षीय बेटा रंजन पिछले कुछ दिनों से बीमार था|
अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. रंजन की मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी हरिवंश उरांव की 60 वर्षीय पत्नी किस्मतिया देवी पर डायन का आरोप लगाया. उन्होंने मृतका के परिजनों की पिटाई शुरू कर दी. पहले उन पर ईंट, पत्थर, लाठी और फिर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे महिला की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई| पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक रंजन और किस्मतिया देवी के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।गौरतलब है कि हुरमेथा गांव में आदिवासी आबादी अधिक है। इस इलाके में आज भी अंधविश्वास व्याप्त है। दोनों ही परिवार आदिवासी हैं।