दुर्ग। महिंद्रा थार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए आरआर हॉस्पिटल दुर्ग लाकर भर्ती किया गया. प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. यह भी पढ़े वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खपरी नाला में लगी रेलिंग को तोड़ दिया जो कि सार्वजनिक संपत्ति है.
प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 184, 3, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दुर्गेश राजपूत निवासी नेहरू नगर भिलाई हाईवे में इंजीनियरिंग का काम करता है. 12 जनवरी की रात को 10.30 बजे बाफना टोल प्लाजा से राजनांदगांव जा रही वाहन ट्रक ट्रेलर एम एच 40 सी एम 9454 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खपरी नाला में लगी रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.