जांजगीर-चाम्पा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुख्य मार्ग पर सुबह के समय एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उन की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। दरसल जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा में 25 अक्टूबर की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वो अपने घर से मेडिकल स्टोर जा रहे थे।
इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान ईश्वर जायसवाल के रूप में हुई है। ये घटना 25 अक्टूबर की सुबह की है जब बुजुर्ग अपने घर से मेडिकल स्टोर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा चंडीपारा के मुख्य मार्ग पर हुआ जो की व्यस्त मार्ग है। ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में तीन युवक सवार बाइक को देखा गया, जिसमें से एक युवक को मामूली चोटें आईं जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया और फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। ये घटना पामगढ़ क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की ख़राब स्थिति को उजागर करती है।