एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ अपकमिंग फिल्म ‘एक दिन’ (Ek Din) में नजर आने वाेले हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है. जिसमें जुनैद और साई को एक-दूजे से रोमांस करते देखा जा सकता है. इस फिल्म को थाई फिल्म ‘वन डे’ का रीमेक कहा जा रहा है.
बता दें कि फिल्म ‘एक दिन’ (Ek Din) को एक्टर आमिर खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर आमिर खान टॉकीज के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें साई और जुनैद आईने में एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. जिसके बाज जुनैद खान (Junaid Khan) कहते हैं, ‘तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा. तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं ये नहीं पता’.
इसके बाद आगे साई पल्लवी (Sai Pallavi) कहती हैं, ‘फिल्मों में कितना जादू होता है न, कितना मैजिकल है. मगर असल जिंदगी में कभी ऐसा नहीं होता.’ जवाब मिलता है. कभी-कभी होता है जादू’. स्क्रिन पर दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है. ये फिल्म 01 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुनील पांडे ने संभाली है.
बता दें कि फिल्म ‘एक दिन’ (Ek Din) से साउथ साई पल्लवी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. टीजर में उनके बोलने के लहजे में साउथ की लचक महसूस हो रही है. फिल्म के टीजर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है.