अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला, एक्शन में पुलिस

संभल: अमेरिका में भारतीय निर्वासितों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में यूपी के संभल जिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंकने के लिए पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम और सीओ कार्यालय के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंककर नारेबाजी की जा रही थी.

मामले की जानकारी मिलते ही सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल संभल सदर कोतवाली इलाके में मुरादाबाद रोड पर स्थित एसडीएम और सीओ कार्यालय के बाहर आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर पहुंचे थे. जहां आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाकर ट्रंप के विरोध में नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों द्वारा निशेज्ञता लागू होने के बावजूद भी पूतला फूंकने की अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं, इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को मिली तो सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारियों से निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए अनुमति मांगने का पेपर मांगा. लेकिन आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने अनुमति होने से इंकार दिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

कार्यकर्ताओं की ये गिरफ्तारी बीएनएस की धाराओं में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को थाने लेकर गई है. संभल सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर का कहना है कि आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका जा रहा था. मामले में कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *