राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर हुए सम्मानित
कलेक्टर रोहित व्यास को सौंपे गए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र
जशपुरनगर, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने और मतदाता सहभागिता को नई ऊँचाई देने की दिशा में जशपुर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जशपुर जिले का चयन “निर्वाचन में तकनीक का प्रभावी उपयोग” श्रेणी के अंतर्गत राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार के लिए किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदान किए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र को विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास को जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने सौंपे। यह सम्मान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के कुशल नेतृत्व, नवाचारपूर्ण सोच और सतत् प्रशासनिक प्रयासों का प्रतिफल है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने निर्वाचन कार्य में शामिल रहे जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सबके निष्ठा पूर्वक कार्य का परिणाम है। सभी ने निर्वाचन के दौरान अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों का समय बद्ध तरीके से पालन किया गया, जिसके फलस्वरूप यह सम्मान जिले को मिला है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिओम द्विवेदी सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
तकनीक आधारित नवाचारों से जशपुर ने रचा नया मानक –
निर्वाचन के दौरान जशपुर जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और प्रभावी बनाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का उल्लेखनीय उपयोग किया गया। ई-प्रणालियों के माध्यम से मतदाता सूची का शुद्धिकरण, डिजिटल निगरानी, ऑनलाइन प्रशिक्षण, सोशल मीडिया के जरिए मतदाता जागरूकता, स्वीप गतिविधियों में तकनीकी नवाचार तथा चुनाव प्रबंधन में आईटी टूल्स के प्रभावी प्रयोग ने जशपुर को राज्य स्तर पर अग्रणी बनाया।
कलेक्टर व्यास की भूमिका रही निर्णायक –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने निर्वाचन कार्य को केवल प्रशासनिक दायित्व न मानते हुए इसे एक जनभागीदारी अभियान के रूप में संचालित किया। उनके मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, निर्वाचन अमला, तकनीकी टीम और फील्ड स्तर के कर्मियों ने समन्वित रूप से कार्य करते हुए तकनीक को आम मतदाता से जोड़ा। यही कारण है कि जशपुर जिले के प्रयासों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।
जिले के लिए गौरव का क्षण –
यह सम्मान न केवल जशपुर जिला प्रशासन के लिए, बल्कि जिले के प्रत्येक मतदाता, अधिकारी-कर्मचारी और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिकों के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सुदूर आदिवासी एवं पहाड़ी अंचलों वाला जशपुर जिला भी तकनीक आधारित सुशासन और लोकतांत्रिक नवाचार में राज्य के लिए मिसाल बन सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर मिले यह राज्य स्तरीय पुरस्कार जशपुर जिले के निर्वाचन इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हुआ और भविष्य में और बेहतर, पारदर्शी तथा सहभागी चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रेरणा बनेगा।