भिलाई। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दुर्ग बस स्टैंड परिसर में झाड़ू लगाया। उन्होंने X में जानकारी साझा करते हुए लिखा, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दुर्ग बस स्टैंड परिसर में आयोजित स्वच्छता जनजागरूकता अभियान में सहभागिता की। इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और स्वयं भी हस्ताक्षर कर स्वच्छता संकल्प में शामिल हुआ।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, पार्षद नीलेश अग्रवाल, नरेंद्र बंजारे, कांशीराम कोसरे, मीना सिंह, दिनेश देवांगन, कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक और व्यापारी उपस्थित रहे।