रायपुर। शिक्षा सत्र के इन अंतिम दिनों में प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। ठीक एक महीने बाद 10-12 वीं की परीक्षाएं शुरू होनी है और डीपीआई ने 5-8 वीं बोर्ड की एकीकृत समय सारिणी जारी कर दी है । पूरी पढ़ाई मतदाता सूची के एसआईआर अभियान में ठप पड़ी हुई है। इसमें संलग्न शिक्षकों की अनुपस्थिति में स्कूलों में तालेबंदी की स्थिति है। परीक्षा पूर्व रिवीजन या शंका समाधान के लिए भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एसआईआर अभियान में दावा आपत्ति की समयावधि बढ़ने को देखते हुए आगामी आदेश तक शिक्षकों को अभी अपने अपने बूथ में तैनात रहने कहा गया है। शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर मे बीएलओ के लिए लगाई गई है। जो पहले 4 नवंबर से 15 दिसम्बर तक लगाई गई थी जिसको एक एक सप्ताह बढ़ाते बढ़ाते अब 8 फरवरी तक कर दी गई है।
और समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया गया है की कोई शिक्षक अपने स्कूल नहीं जाएगा इस वजह से स्कूल से शिक्षक पिछले लगभग 3 माह से स्कूलों की पढ़ाई ठप्प हो गई है। पालक कुछ स्कूलों में आकर हंगामा कर रहे हैं और वहां पर प्रधान पाठक से झगड़ा कर रहे हैं । पालकों का कहना है कि यदि पढ़ना लिखाना नहीं है तो स्कूलों को बंद कर दो। अभी 5 वी एवं 8 वी बोर्ड का टाइम टेबल भी जारी हो गया है ऊपर से यहाँ गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ अधिकारी ही गुणवत्ता अभियान को पलिता लगा रहे हैं। शिक्षकों से फिर 100% रिज़ल्ट लाने कहा जाएगा और खराब रिज़ल्ट आने पर शिक्षकों को सजा दी जाएगी तो ये कहां का न्याय है।