किरन्दुल- संकुल केंद्र चोलनार में शनिवार को अंगना म शिक्षा एक दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे। संकुल समन्वयक रामगुलाल साहू, मास्टर ट्रेनर्स मीना कोमरे, दीप्ति साहू ने अंगना म शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य माताओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना हैं जिससे माताएँ घर पर ही उपलब्ध समग्रीयों से बच्चों को हिंदी व गणित की मूलभूत चीज़े सीखा सकते हैं इससे बच्चें रंग पहचान, गिनती, बड़ा छोटा, कम ज्यादा,आवाज़ की पहचान आदि छोटी छोटी चीज़े सिख सकते हैं।