रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड में हुए 411 करोड़ के घोटाले से जुड़ी हुई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने कंपनी के तकनीकी महाप्रबंधक कमलकांत पाटनवार के रायपुर स्थित भाटागांव वाले निवास स्थान पर छापा मारा है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड में हुए इस घोटाले की कार्रवाई को लेकर दवा और स्वास्थ्य उपकरणों की आपूर्तिकर्ता कारोबारियों हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि इस घोटाले में पांच अधिकारियों, वसंत कौशिक (महाप्रबंधक), डॉ. अनिल परसाई (डिप्टी डायरेक्टर, हेल्थ डिपार्टमेंट), शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे के नाम सामने आए । इन्हें पहले सात दिन की ईओडब्ल्यू रिमांड पर भेजा गया था।
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई 2023 में हुए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के जरिए कई गुना महंगी कीमतों पर दवाओं और अन्य मेडिकल उपकरणों के खरीदी में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। इस मामलें में मुख्य रूप से मोक्षित कॉर्पोरेशन की संलिप्तता पायी गई थी। जिसके बाद मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तारी भी हुई थी।
आरोपियों ने मामले में दवा खरीदी का अनुबंध तय होने के बाद डीएचएस और सीजीएमएससी के अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 500 करोड़ रुपये की खरीददारी में हेरफेर किया था। इस मामले में अब एक बार फिर कार्रवाई तेज हो गई है।