जैसा कि विदित है की बैलाडीला क्षेत्र लगातार 12 दिनों से अनवरत मूसलाधार बारिश हो रहा है इतवार 21 जुलाई दोपहर में के एनएमडीसी 11 बी में बना एक तट बांध टूट गया और किरंदुल क्षेत्र में तबाही मचा दिया कई घरों को हुआ नुकसान और हाहाकार की स्थिति निर्मित हो गया था इस आपदा के समय प्रशासन और एनएमडीसी प्रशासन इंटक बहुत सारे लोगो ने मदद के लिए आगे आए इस मदद की प्रक्रिया में बचेली किरंदुल के मुस्लिम समाज ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए पीड़ित लोगो के लिए भोजन व्यवस्था के लिए एसडीएम विवेक चंद्र से समाज की ओर से भोजन पैकेट बांटने की अनुमति लेकर भोजन व्यवस्था किया जिसमे नगर पालिका प्रशासन के सभी कर्मचारियों ने भोजन पैकेट बनाने और वितरण में सहयोग किया इसमें विशेष रूप से किरंदुल पालिका प्रशासन से इंजीनियर सिन्हा जी गौरी शंकर तिवारी जी का सहयोग मिला

भोजन बनाने का कार्य किरंदुल सुन्नी जामा मस्जिद के परिसर में बनाया गया है
जैसा की विदित है की इस अफरा तफरी के माहौल में कई घरों का किचन व्यवस्था खतम हो गया था जिसमे बचेली के आफताब आलम ने देखा और सभी लोग को खबर किया जिसमे किरंदुल के सदर जमील खान और नजमुल योगदान दिया गया
बता दे जमील खान अक्सर समाज सेवा का कार्य के लिए तत्पर रहते है
बचेली से सदर बहाउद्दीन अहमद खजांची बचेली मो मुस्ताक और बचेली के जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब ने भी अपना अपना सहयोग दिया और इस तरह से एक आपसी भाईचारा का मिसाल बने जैसा की विदित हो की इससे पहले भी बचेली बैलाडीला में आपदा की हर घड़ी में
बचेली किरंदुल मुस्लिम समाज हमेशा प्रशासन का सहयोगी रहा है बचेली मुस्लिम समाज ने कोरोना काल में 51000 का सहायता राशि जमा कर सहयोग दिया और जब अन्य समाज पीड़ित शव को अपनी जमीन देने को तैयार नही थे गंभीर स्थिति थी प्रशासन बेहद मुश्किल घड़ी में थी तो उस समय भी बचेली मुस्लिम समाज ने पहल किया अपनी कब्रिस्तान वाली जमीन भी करोना पीड़ित शव को दफनाने के लिए एक विशेष जगह दिया था समाज के इस कार्य के लिए सभी लोगो ने बेहद सरहना किया था इसने कर में इन्होंने भी किया सहयोग किरंदुल से इंजीनियर सेफुल्लाह,फिरोज रजा,इमरान खान, आदिल खान,फारुख फारूक राजा तो समाज के सभी सहयोगी बने.