रायपुर -रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 13287/13288 दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व रेल्वे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के सोनुआ रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है।
दिनांक 14 मार्च, 2024 से दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में 16.46 बजे पहुचकर 16.47 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 14 मार्च, 2024 से आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में 09.28 बजे पहुचकर 09.29 बजे रवाना होगी।