23 लाख का चूना लगाया…मां-बेटी की जोड़ी से जरा बचके

बिलासपुर: प्यार और शादी का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत और धमकी देने का केस दर्ज किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। एफआईआर के मुताबिक बोदरी निवासी कमल चंदानी (30 वर्ष) वर्ष 2013 में चकरभाठा इलाके में मोबाइल की दुकान चलाते थे। उसी दौरान रिया जैसवानी नाम की महिला उनकी दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने आती थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और संपर्क बना रहा।

वर्ष 2021 में रिया रायपुर शिफ्ट हो गई। उसने कमल से कहा कि उसकी बेटी एनी जैसवानी डेंटल कॉलेज में पढ़ रही है और जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करें। इसके बाद एनी और कमल के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। रिया ने कमल को आश्वासन दिया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बेटी की शादी उससे करा देगी। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भरोसे का फायदा उठाते हुए रिया और एनी ने कमल से तीन साल में कार सहित कुल 23 लाख रुपये के गिफ्ट और नकद ले लिए। लेकिन जब कमल ने शादी की बात दोहराई तो दोनों का व्यवहार बदल गया और उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। घटना से आहत कमल ने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद रिया जैसवानी और एनी जैसवानी के खिलाफ धारा 406 (अमानत में खयानत), 506 (धमकी) और 34 (सामूहिक आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *