विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से शक्ति विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के माध्यम से 14 कार्यों के लिए मिलेगी डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने दी जानकारी

सकती- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ग्राम पंचायतो में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के माध्यम से करीब 14 नए निर्माण कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाने पत्र प्रेषित था, जिस पर स्वीकृति प्राप्त हो गई है,उपरोक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत शक्ति के विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष महंत जी ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष बलेश्वर साहू को पत्र लिखकर उपरोक्त स्वीकृति देने की मांग की थी, तथा पत्र के पश्चात तत्काल संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके तहत अब आने वाले दिनों में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमर, जाजग,गुढ़वा, चौरा बरपाली,धनपुर,सेंदरी, कचंदा, भागोड़ीह, जाटा, नगर पंचायत नया बाराद्वार, कबीर सेवा निकेतन नगर पालिका शक्ति, कबीर आश्रम तुर्री धाम, बासिन, नामदेव समाज वार्ड नंबर- 01 बलौदा सिवनी मैं 10-10 लाख रुपए की लागत से नए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा

विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया की शक्ति विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में विकास के लिए विधानसभा अध्यक्ष महंत काफी संवेदनशील है, तथा निरंतर उनके प्रयासों से क्षेत्र में विकास के नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान हो रही है एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है वही लगभग 14 नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर संबंधित ग्राम वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *