रायपुर- दुर्ग– दल्लीराजहरा सेक्शन के फाटक संख्या 05 में रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा गाड़ी संख्या 78824 दुर्ग – दल्लीराजहरा दिनांक 16 एवं 23 फरवरी और 02, 09 एवं 13 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 78818 अंतागढ़- दुर्ग दिनांक 16 एवं 23 फरवरी और 02 09 एवं 13 फरवरी 2025 को दल्लीराजहरा में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दल्लीराजहरा – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।