द्वारका : देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की शुरुवात हो चुकी है और शुरुवात में ही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. गुजरात के देवभूमि द्वारका में भी जमकर बारिश हुई. जिसके कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्माण हो गई है.
आप देख सकते है की शहर के जाम खंभालिया इलाके में सड़कों पर पानी होने की वजह से वाहनचालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र में Water logging की स्थिति निर्माण होने की वजह से स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH देवभूमि द्वारका, गुजरात: भारी बारिश के कारण द्वारका के जाम खंभालिया इलाके में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/dDewM5tRop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024