DSP भी सीबीआई की गिरफ्त में

रायपुर। CGPSC घोटाले में गिरफ्तार डिप्टी कलेक्टर चुने गए 3 कैंडिडेट 1 DSP समेत पूर्व एग्जाम कंट्रोलर को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पांच आरोपियों को 2 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। आज न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान CBI ने सभी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की थी। आज फिर CBI सभी आरोपियों को फिर से न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग करेंगी।

पीएससी के चेयरमैन रह चुके पूर्व आईएएस टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी और उद्योगपति श्रवण गोयल के बेटे और बहू शशांक गोयल और भूमिका कटियार समेत तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को हिरासत में लेकर CBI के अधिकारियों ने पूछताछ की और दोनों अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *