प्रसव वार्ड में शराबी ने मचाया उत्पात, वीडियो बनाने से रोकने पर नर्स के साथ किया अभद्र व्यवहार

बिलासपुर. लेबर वार्ड में घुसकर शराबी युवक ने नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए विवाद किया. साथ ही अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया. इस वजह से मरीजों का इलाज कुछ समय तक प्रभावित भी हुआ. सिम्स प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. सिम्स चिकित्सालय के लेबर वार्ड-2 में 11 जून की रात 2.40 बजे स्टाफ नर्स वार्ड में मरीजों का इलाज कर रही थी.

इसी दौरान वार्ड में भर्ती एक मरीज का परिजन जो कि सरकंडा के अशोक नगर पानी टंकी के पास रहने वाला आरोपी रूपेश रजक (30) शराब के नशे में वार्ड के अंदर घुस गया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी व मेडिकल स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन रूपेश उन्हेंधमकाते हुए अंदर चला गया और नर्स स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने लगा.

साथ ही अपने जेब से मोबाइल निकालकर स्टाफ व गर्भवती महिलाओं का वीडियो बनाने का प्रयास किया और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. आरोपी रूपेश ने नर्स के ड्यूटी रूम के अंदर घुस गया. नर्स स्टाफ ने इसकी सूचना सिम्स चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. लखन सिंह व डीन डॉ. रमनेश मूर्ति को दी. प्रबंधन ने मरीज व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रूपेश के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *