आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे देश में मनाया जा रहा है। सूर्य देव को अर्पित ये त्योहार उत्तर भारत में मकर संक्रांति तो दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी भी पोंगल मनाने में पीछे नही है। अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो किचन में खड़ी हैं और गैस पर पारंपरिक तरीके से डिशेज बनाती दिख रही हैं। बता दें, हेमा मालिनी तमिलनाडु से है और अपने तमिलियन संस्कार को बखूबी से फॉलो करती है।
ड्रीम गर्ल पोंगल का यह खास त्योहार घर पर फैमिली के साथ मना रही है और सभी के लिए तरह-तरह के पकवान बना रही है। इंस्टाग्राम पोस्ट में हेमा लाइट पिंक कलर की साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाए हुए दिख रही हैं। वह इस सिंपल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिन बर्तनों में ड्रीम गर्ल खाना बना रही है, उन पर कलावा और हल्दी की गांठ बंधी हुई है। चूल्हे पर स्वास्तिक भी बना है और आस-पास पूजा की सामग्री रखी है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज फैमिली के साथ पोंगल सेलिब्रेट कर रही हूं। घर पर पोंगल बना रही हूं।’
हेमा के अलावा उनकी बेटी एशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ठीक मां की तरह ही पारंपरिक तरीके से डिशेज तैयार कर रही हैं।