रायपुर। राज्य शासन ने डॉ खुशबू उस्मान को छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी है, 11 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग व अप्ल्संख्यक विकास विभाग ने आदेश जारी किया। नियुक्ति आदेश में लिखा है कि डॉ. खुशबू उस्मान, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कण्डेल, जिला धमतरी की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी में कार्यपालन अधिकारी / सचिव के पद पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है। डॉ. खुशबू उस्मान, की प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्तें पृथक से जारी की जायेगी। बता दें कि डॉ खुशबू उस्मान इससे पहले धमतरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कण्डेल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ थी।
