दंतेवाड़ा जिला के गीदम नगर में आयोजित विभिन्न संगठनों की बैठक में समाज के ज़िम्मेदार एवं प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा अभियान के दौरान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क एवं आमंत्रण अभियान चलाया जायेगा जिसमें नगर एवं ग्राम के समस्त राम भक्तों से संपर्क कर उन्हें बताया जायेगा कि श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान आप सबने जो समर्पण किया था उसी समर्पण अथवा सहयोग से श्रीराममंदिर का निर्माण चल रहा है जिसका कि गर्भग्रह पूर्ण हो चुका है और उसमें श्रीरामललाजी कि प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है ऐसा सभी श्रीरामभक्तों को निमंत्रण दिया जाएगा । श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी उपस्थिति में संपन्न होगा प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जारी की गई है । श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भागलेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना शतप्रतिशत योगदान देंगे तथा अन्य लोगों से भी अभियान का हिस्सा बनने तथा अभियान में सहयोग करने के लिये प्रेरित करेंगे । “रामकाज किन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम “ ऐसा वाक्य दोहराते हुए अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो 500 साल तक चले संघर्ष के बाद बन रहे श्रीराममंदिर को साकार होता हुआ देख रहे है और उसमें प्रभु श्रीरामजी इच्छा से सहयोग कर पा रहे है। श्रीराममंदिर समर्पण अभियान के दौरान जिले से लगभग 4900000 लाख रुपये कि समर्पणनिधि रामभक्तों ने भेजी थी।