राजनांदगांव. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही के चलते डायरिया पीड़ित 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. दरअसल, इमरजेंसी में लाए गए मरीज की जानकारी देकर बुलाने के लिए ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर को फोन लगाया गया. लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया. ट्रेनी डॉक्टरों ने इलाज किया पर युवती की मौत हो गई. इस तरह की शिकायत मिलने पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. नवीन तिर्की ने संबंधित डॉ. चेतन साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
अंबागढ़ चौकी से 12 किमी दूर ग्राम करमतरा निवासी 18 वर्षीय युवती हेमलता पिता हेमूलाल सिन्हा को 16 जुलाई की सुबह तेज पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे रात को पेंड्री अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां ट्रेनी डॉक्टर और नर्सों ने इलाज शुरू किया. चूंकि युवती गंभीर थी, उसे शॉक भी आ रहा था. इसे देखते हुए ट्रेनी डॉक्टर ने ऑनकाल ड्यूटी डॉक्टर चेतन साहू को फोन लगाया, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में वहां मौजूद डॉक्टरों ने अपने हिसाब से युवती का इलाज किया. दूसरे दिन युवती की मौत हो गई.