गर्भवती के साथ रेप की कोशिश, डॉक्टर पर आरोप

भिलाई। गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंनें जांच के बहाने मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरे और अपने पैंट की जिप खोलकर अपना प्राइवेट पार्ट टच करवाने की कोशश की है। फिलहाल पीड़िता की​ शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गर्भवती महिला भिलाई टाउनशिप क्षेत्र की रहने वाली है। वह रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गुरुवार को नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोसिस सेंटर पहुंची थी। इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ किया।

पीडि़त महिला ने सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि डॉ. गिरीश वर्मा ने जांच के बहाने अपने ही प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। वहीं पेंट की चेन खोल दी और प्राइवेट पार्ट को कई बार हाथ उससे टच करवाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस दौरान अल्टासाउंड कक्ष में कोई नर्स भी उपस्थित नहीं थी। डॉक्टर की हरकत से पीड़िता असहज हो गई और तत्काल कमरे से बाहर निकलकर अपने पति को जानकारी दी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने इमेज डायग्नोस्टिक सेंटर नेहरू नगर के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *