किरन्दुल- श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बैलाडीला व्यापारी संघ द्वारा गुरुवार देर रात डीजे गरबा नाईट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में किरंदुल और बचेली के नृत्य कलाकारों के द्वारा सामूहिक गरबा एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें डी फिटनेस ग्रुप,एस पी आर सी ग्रुप,कंचन ग्रुप एवं अन्य ग्रुप ने भाग लिया। जिसमें डी फिटनेस ग्रुप और कंचन ग्रुप द्वारा शानदार डांस की प्रस्तुति दी गई, इस गरबा प्रतियोगिता मे डी फिटनेस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार के रूप मे 11 हज़ार रु एवं स्मृति चिन्ह दिया गया तथा कंचन & ग्रुप द्वितीय स्थान पर रही जिन्हें पुरस्कार के रूप मे 5 हज़ार एवं स्मृति चिन्ह दिया गया एकल नृत्य मे पूनम गुप्ता ने प्रथम एवं श्रद्धा कर्माकर ने द्वितीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
