बचेली-बचेली नगर में संगिनी महिला समिति द्वारा सोमवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम गणेश स्तुति और माता लक्ष्मी जी की आरती से कार्यक्रम की शुरूवात हुई तत्पश्चात संगीतमय खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें भक्ति गीतों और फिल्मी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति ममता सिन्हा,सरस्वती और तरु भोयर ने दी। नृत्य की प्रस्तुति में किरण ठाकुर,मंजू राव,खेमे बघेल,उषा बघेल,राजेश्वरी साहू ,मीनाक्षी देशमुख,दीप्ति सिखदर, ननिता बंजारे,सभी ने अपने नृत्य से समा बांधा। ममता कौशल ,विजेता यादव के मार्गदर्शन एवं संगिनियों के योगदान के लिए समिति की अध्यक्षा शीला साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया ।