सकती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के मार्ग दर्शन में एवम अग्रवाल सभा कोरबा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के सहयोग से संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर द्वारा परिर्चचा का कार्यक्रम आयोजित किया गया,परिचर्चा का विषय रहा युवा पीढ़ी का पूरा फोकस अपना करियर कितना उचित इस विषय पर युवा पीढ़ी ने बेबाक शब्दों में में कहा कि युवा परिवार समाज और राष्ट्र की शक्ति है, इसे तो अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जी जान लगा ही देना चाहिए,तभी तो परिवार , समाज और देश का विकास होगा और देश उन्नत होगा, परिवार में खुशहाली आएगी ,पर इसके साथ ही उन्होंने माना कि करियर ही सब कुछ नहीं होता यह जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है पर पूरी जिंदगी नहीं,हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के साथ अपने परिवार का समाज का अपनी जिम्मेदारियां का भी पूरा ध्यान रखना है, हमने जो पद प्रतिष्ठा अपने माता-पिता के छांव तले पाया है, उस प्रतिभा का लाभ अपने ही देश को मिलना चाहिए,मां-बाप की बदौलत ही हम हैं

संभागीय अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष उमा बंसल ने कहा कि सामाजिक विषयों पर हर 3 महीने मेंपरिचर्चा होती रहनी चाहिए, इससे समाज में जागरूकता आती है हम सब ऐसी ही एक परिचर्चा जल्द ही अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज में भी रखेंगे,निर्णायक के रूप मे अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष छेदीलालअग्रवाल,कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष हरस्वरूप अग्रवाल ,अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं सचिव शिव कुमार अग्रवाल रहे। इन्होंने बहुत ही सोचवसमझकर उचित निर्णय सुनाया,परिचर्चा के विजेता रहे , प्रथम अमीषा अग्रवाल द्वितीय प्रहलाद मोदी तृतीय निकिता अग्रवाल सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओ बहुत-बहुत बधाई,सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदरता से अपने के भावों को प्रकट किया,मंच संचालन का कार्य सचिव सरिता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष समता और उचनिया जी ने बखूबी संभाला। अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्षा आभा अग्रवाल, आशा बुधिया, सुमन केडिया जी ,उर्मिला डीडवानिया ,मनीषा अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, ,कविता अग्रवाल , अंजना अग्रवाल,रशमी शरावगी, मनीषा गोयल, सुनीता देवड़ा, दीपाअग्रवाल,सिद्धि मोदी, मीना अग्रवाल पिंकी सिंघल सुमन सिंघानिया संतोष अग्रवाल, तृप्ति मोदी एवं पुरी टीम के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा