बलौदाबाजार, जिले में आज का दिवस बड़े ही विश्मय स्थिति को उत्पन्न करने वाला दिवस था क्योंकि आज जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने दिनांक 14/10/25 को समाचार पत्र में प्रकाशित इश्तिहार हाईटेक बस स्टैंड को पूर्व के प्रस्तावित लगभग 5 एकड़ भूमि परसाभदेर लवन रोड का स्थल परिवर्तन कर जो अभी वर्तमान में कुकरदी ग्राम के पटवारी हल्का नंबर 23 राजस्व निरीक्षक मंडल अर्जुनी के खसरा नंबर 406 की लगभग 3:15 एकड़ की भूमि निर्माण किया जाना है इस प्रकार से भूमि परिवर्तन होना जो लोकहित में उचित नहीं है इस तरह से आभास होने पर तथा यह मामला किसी व्यक्ति विशेष होने की मनमानी एवं किसी निजी लाभ लिए जाने जैसा प्रतीत होने की दिशा को देखते हुए बलौदाबाजार जिला प्रेस क्लब ने दिनांक 15/10/2025 की बैठक में विधिवत आपत्ति किए जाने हेतु प्रस्ताव पास कर दिनांक 16/10/25 को उक्त संबंध में तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई है तथा पूर्व में प्रस्तावित जगह पर ही हाईटेक बस स्टैंड को रखे जाने की बात कही है। क्योंकि कुकुरदी ग्राम का जो भी वर्तमान में इश्तिहार जारी हुआ है इसका रकबा कम है। साथ ही साथ पूर्व में प्रस्तावित स्थल परसाभदेर लवन रोड की भूमि जो प्रस्तावित रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है। इसी तरह से ग्राम कुकुरदी अल्ट्राटेक एवं अंबुजा सीमेंट संयंत्र का माइंस एरिया भी लगभग जुड़ा हुआ है जिससे भारी तनाव के साथ, प्रदूषण,महामारी आदि का खतरा भी आम जनों पर बढ़ सकता है जो कि आम जनों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में उचित नहीं है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार में लोकहित में जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए यह आपत्ति तहसील कार्यालय में दर्ज कराई अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर जिला प्रशासन किस तरह से संज्ञान लेती है खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में सुनवाई के पश्चात लिखी जाएगी….
