पामगढ़ में संपन्न हुई जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, जिला स्पोर्ट्स एवं योगासन द्वारा किया गया था आयोजन, 12 प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

सक्ती-21 अगस्त को पामगढ़ के संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय मैं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर हुआ,इसमें विकासखंड के प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें से 12 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है

जिला स्तरीय योगासन एवं खेल एसोसिएशन के तत्वाधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल एंव डॉ. राजाराम बनर्जी, साथ मे सरोज सारथी, नारायण साहू, श्रवण कश्यप, श्याम लाल कौशिक, सन्नी यादव, फिरत पटेल, रितेश मुरली नायर, प्रहलाद दिव्य, दिलीप सुमन ,उपस्थित रहे

 

कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मनहर सचिव खगेश भारद्वाज एवं कोषा अध्यक्ष संतोष बंजारे, राजेश भारद्वाज एवं योगासन टीम की सभी साथियों का विशेष योगदान रहा एवं खेल शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा,रामकुमार पटेल ने कहा कि तन और मन का मिलन ही योग है। तथा योग के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को ज़न ज़न पहुंचाना है, योगासन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मनहर ने इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य योगासन स्पोर्ट्स में युवाओं को मंच प्रदान करना ताकि इस क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना सकें एवं देश का नाम ऊंचा कर सकें

राज्य स्तर के लिए जिले से चयनित प्रतिभागियों का सूची 9 से 14 वर्ष बालिका डिंपी सिदार, नियति अग्रवाल 14 से 18 वर्ष मे ट्विंकल राठौर प्रथम अनु द्वितीय 18 से अधिक यूनिसा प्रथम लता द्वितीय बालक वर्ग 9 से 14 वर्ष अरुण यादव प्रथम भूपेश द्वितीय 14 से 18 वर्ष शिवम प्रथम अकाश द्वितीय 18 से अधिक रवि सिंह बंजारे प्रथम प्रिंस जांगड़े द्वितीय आर्टिस्ट योगा में आयुष राय सागर प्रथम रहा| मीना महेश भगवती भारद्वाज लता चंद्रा रंजीता राज अनीता बंजारे अरुणा मनहर ताराचंद दिनेश रात्रे, का सहयोग रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *