कृषि विभाग शक्ति द्वारा डीएमएफ़ योजना अंतर्गत किसानों को किया गया आदान सामग्री का वितरण

कृषि विभाग शक्ति के सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम साथ ही किसानों को दिया गया प्रशिक्षण-
सक्ति-कृषि विभाग सक्ति के द्वारा डीएमएफ योजना में किसानों को आदान सामग्री का वितरण किया गया, इस वर्ष डीएमएफ योजना में किसानों के लिए पौध संरक्षण दवा, बायो फर्टिलाइजर, माइक्रोन्यूटेन दिया गया है। कृषि विभाग कार्यलय सक्ति के मींटीग हाल में जिला पंचायत सदस्य विद्या जगत एवं जनपद पंचायत सक्ती के कृषि स्थाई समिति के सभापति  शारदा चौहान एवं बीडीसी शिवचरण के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कृषि मरकाम के द्वारा किसानों को कीट बीमारी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस समय धान फसल में कीट बीमारी देखा जा रहा है। किसान अपने खेतों का नियमित भ्रमण कर, विभाग के द्वारा बताए जा रहे दवा का उपयोग करें,सामग्री वितरण के साथ साथ किसानों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। दवा छिड़काव के समय सावधानी व सही दवा छिड़काव की जानकारी दी गई।
विद्या जगत एवं  शारदा चौहान सभापति के द्वारा कृषकों को संबोधित किया गया,इस अवसर पर कृषि विभाग के मैदानी अमला सहित, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, मरकाम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर .एल. पटेल , कषि विकास अधिकारी जितेन्द्र साहू, अशोक कुमार जैन, प्रवीण यादव उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *