शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की 30 दिसंबर को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रैन बसेरा में देर शाम संपन्न बैठक के दौरान सभी सदस्यों को वार्षिक बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया,इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष ईश्वर लोधी ने बताया कि क्लब के गठन के साथ सभी पत्रकार साथियों का जीवन बीमा संगठन द्वारा करवाया जाता है,तथा इस वर्ष भी 500000 लाख रुपये का वार्षिक बीमा सभी 22 सदस्यों का करवाया गया है, जिसके अंतर्गत आज उनकी मूल पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों में भी काफी उत्साह देखा गया, तथा संगठन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, इस दौरान प्रमुख रुप से शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, उपाध्यक्ष रामनारायण गौतम, तपेश शर्मा,सह सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष समस्तरेज पप्पू खान, मोहन लाल देवांगन, मेम कुमार साहू, रंजन सिन्हा,देवेंद्र कुमार राठौर, संजय कुमार अग्रवाल बंटी, राजीव लोचन ठाकुर, नरेश अग्रवाल गेवाडीन, कमलेश निगानिया कम्मू अशोक अंगुरिया सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे