अपनी सैलरी से 146 बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म… MP के टीचर ने दिखाई इंसानियत की अनोखी मिसाल

सिहोरा। सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने यह साबित कर दिया कि एक शिक्षक सिर्फ पढ़ाता नहीं, बल्कि समाज को संवारता भी है। एकीकृत शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खितौला बाजार के प्राथमिक विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक जयप्रकाश तिवारी ने अपने वेतन से कक्षा 1 से 5 तक के 146 छात्र-छात्राओं को नई गणवेश (स्कूल यूनिफॉर्म) वितरित की। यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश भी देती है।

इस पुनीत कार्य के दौरान स्कूल के प्राचार्य जे.एल. खांडे, व्याख्याता अरविंद तिवारी, और शिक्षक एहसानुल अंसारी, बलराम बर्मन सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य खांडे ने कहा, शिक्षक जयप्रकाश तिवारी की यह पहल सभी के लिए एक प्रेरणा है। उनका यह प्रयास बताता है कि शिक्षक सिर्फ शिक्षा नहीं, संस्कार भी देते हैं।

इस नेक कार्य के अंतर्गत लड़कों के लिए पैंट-शर्ट और लड़कियों के लिए स्कर्ट-शर्ट की गणवेश वितरित की गई। स्कूल के शिक्षक, जैसे अरविंद तिवारी, बलराम बर्मन, धनवंती जैसवानी, मंजू दुबे, चंद्रकांता तिवारी, और अंजनी गौतम ने इस कार्य में सहयोग दिया।

इसी के साथ पनागर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा पांच दिवसीय निश्शुल्क कार्यशाला की शुरुआत की गई, जिसमें फैब्रिक पेंटिंग, क्ले ज्वेलरी, और बैग पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके जैन, प्रशासनिक अधिकारी अवधेश दुबे, और ट्रेनर श्रिया जैन ने किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *