सूरजपुर – सूरजपुर के झिलमिली थाना क्षेत्र में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जहां दो युवक घायल हुए है. जिन्हे अंबिकापुर मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
दरअसल झिलमिली थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था, इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां एक पक्ष के द्वारा चाकू से वारकर दो युवकों को घायल कर दिया.
वहीं लोगों ने घायलों को भैयाथान अस्पताल लेकर आए, प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं झिलमिली पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई, फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.