बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन से पानी सप्लाई शुरू दी गई है, लेकिन इसके चालू होने से घरों में मटमैला पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। पाइप लाइन में काफी मात्रा में मिट्टी जमी हुई है।
यही वजह है कि घरों में मटमैला पानी पहुंच रहा रहा है। मंगलवार को भी शहर के विनोबा नगर, गोड़पारा, भारतीय नगर के साथ आस पास के क्षेत्र के घरों में मटमैला पानी पहुंचा। इसकी वजह से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा।