सदमे में दिनेश मिरानिया की बेटी, उनकी पत्नी से डिप्टी सीएम ने की बात

रायपुर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। मिरानिया परिवार मूल रूप से ओडिशा के बलांगीर जिले के लाठौर के निवासी है। इस घटना के बाद ओडिसा के डिप्टी सीएम और सांसद ने दिनेश की पत्नी नेहा मिरानिया से फोन पर बातचीत की। वर्दी को देखकर दिनेश मिरानिया की बेटी डर रही है।

इस बातचीत के दौरान नेहा भावुक दिखाई दीं। उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि, दोबारा ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार पुख्ता इंतजाम करें। अगर वहां सुरक्षा के इंतजाम होते तो दिनेश हमारे साथ होते। नेताओं ने भी परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

दरअसल, स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का पूरा परिवार कारोबार की वजह से कई सालों पहले रायपुर आकर बस गया था। हालांकि ओडिशा में आज भी उनके पारिवारिक और व्यापारिक संबंध है। जिस वजह से ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और बलांगीर सांसद संगीता देव ने फोन पर परिजनों से बात की।

बातचीत के दौरान दिनेश की पत्नी नेहा ने कहा कि सुरक्षा में चूक होने की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि वहां पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो आज दिनेश हमारे बीच रहते। सरकार को टूरिस्ट इलाकों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए। जिससे कि कोई परिवार दोबारा न बिखरे। आतंकवादी किसी और को शिकार न बनाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *