निधन- जयंती देवी सिंगसर्वा पकरिया (झूलन)

शक्ति- भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के जांजगीर-चांपा जिला संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार सिंहसर्वा निवासी- पकरिया (झूलन) अकलतरा की पूज्य माता जी जयंती देवी सिंहसर्वा जी का विगत दिनांक- 12 दिसंबर 2021 दिन- रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका दशगात्र एवं चंदनपान आगामी दिनांक- 21 दिसंबर 2021 दिन- मंगलवार को गृह निवास ग्राम- पकरिया (झूलन) अकलतरा में संपन्न होगा, जयंती देवी के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ,तथा भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला परिवार ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है, साथ ही भाजपा परिवार ने सिंहसर्वा परिवार को इस गहरे दुख का सामना करने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है, जयंती देवी मृदुभाषी ,मिलनसार एवं धार्मिक विचारों वाली महिला थी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *