श्याम नाम की धूम- 09 एवं 10 फरवरी को श्री अग्रसेन भवन नैला में होगा भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुति, अग्रसेन भवन में सजेगा बाबा श्याम का दरबार एवं फूलों की होगी वर्षा

शक्ति- नैला-जांजगीर के श्री श्याम परिवार एवं श्याम प्रेमियों द्वारा आगामी 09 एवं 10 फरवरी को  अग्रसेन भवन नैला में दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, तथा इस कार्यक्रम में सवामणी प्रसाद हेतु ₹2100/- का सेवा शुल्क तथा छप्पन भोग प्रसाद हेतु 1100/- रुपए का सेवा शुल्क रखा गया है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए नैला- जांजगीर के श्याम प्रेमियों ने बताया कि 09 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से महिला सत्संग भवन श्याम मंदिर नैला जांजगीर में श्रीकृष्ण दुग्ध अभिषेक कार्यक्रम होगा, सुबह 9:30 से श्री श्याम नाम की मेहंदी, दोपहर 2 बजे से  अग्रसेन भवन नैला में स्कंध पुराण पर आधारित श्री श्याम चरित्र पाठ होगा तथा इस पाठ में बैठने वाले श्याम प्रेमियों के लिए दोपहर भंडारे की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की गई है, सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम में कथावाचक के रूप में मीनू दुबे, कथा मर्मज्ञ शंकर मनहर जी वाराणसी,भजन गायक हरमिंदर पाल सिंह रोमी, उदयपुर की केमिता राठौर एवं दिल्ली के बबलू एंड ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है, तथा इस आयोजन में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी श्याम प्रेमी शामिल होंगे तथा आयोजन समिति ने सभी श्याम प्रेमी,धर्म प्रेमियों को सपरिवार समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *