चेन्नई सुपर किंग्स पर आप नजर डालें तो आप पाएंगे इस टीम में हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और टीम में काफी गहराई है। टीम में जहां रितुराज गायकवाड़ व फाफ डुप्लेसिस जैसे बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं तो वहीं डेथ ओवर्स में ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। वहीं टीम में अन्य नाम भी एक से बढ़कर एक हैं। अब सीएसके की तरफ से पिछले तीन-चार साल में किस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है या बेस्ट है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया।
सीएसके ने दो साल के बैन के बाद साल 2018 में वापसी की थी और इस सीजन में इस टीम ने तीसरी बार खिताब जीता था। सीएसके ने इस साल अपनी टीम में कुछ पूर्व खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया था जो पहले दूसरी टीमों की तरफ से खेल रहे थे। इस समय की बात करें तो टीम में एम एस धौनी, रवींद्र जडेजा, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन गौतम गंभीर को लगता है कि साल 2018 के बाद से इस टीम के लिए अंबाती रायुडू स्टैंडआउट खिलाड़ी रहे हैं।
गौतम गंभीर ने अंबाती रायुडू के बारे में कहा कि सीएसके ज्वाइन करने के बाद वो सीएसके के प्लेयर आफ द फ्रेंचाइजी हैं। वो टीम के लिए चाहे ओपनिंग करें, नंबर तीन पर खेलें या फिर नंबर चार पर बल्लेबाजी करें हर पोजिशन पर वो रन बनाते हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होता है अगर उसका बल्लेबाजी क्रम बदला जाता है, लेकिन क्रम में फेरबदल होने के बाद भी रायुडू ने प्रदर्शन किया है। सीएसके की जीत के बाद अक्सर रैना, जडेजा, धौनी, डुप्लेसिस, ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात की जाती है, लेकिन गंभीर को लगता है कि रायुडू सीएसके टीम के अनसंग हीरो हैं।
गंभीर ने कहा कि, जब अंबाती रायुडू शेन वाटसन के साथ ओपनिंग करते थे तब भी उनका वही प्रभाव था जो अभी नंबर चार पर करते हुए है। हम बेशक इस टीम के अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन अंबाती रायुडू पिछले तीन-चार साल से वो सीएसके के प्लेयर आफ द फ्रेंचाइजी रहे हैं।